साउथ एक्टर को हुआ कैंसर, कीमोथेरेपी के बावजूद नहीं रोकी शूटिंग, बोले 'सच कहूं..' 

28 Feb 2025

Credit: Instagram

कन्नड़ सिनेमा एक्टर शिवराजकुमार अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस से हर बार ऑडियंस का दिल जीतते आए हैं. उन्होंने कई सारी फिल्में की हैं जिसमें उनका काम शानदार रहा.

कन्नड़ एक्टर शिवराजकुमार

शिवराजकुमार अपनी फिल्मों के लिए अपना खून-पसीना बहाने से भी पीछे नहीं हटते. यही वजह रही कि जब उन्हें ब्लैडर कैंसर हुआ, तब भी वो फिल्में शूट कर रहे थे.

वो इस बीच लगातार अपना ट्रीटमेंट कराते रहे थे लेकिन साथ ही साथ अपनी फिल्म कमिटमेंट्स को भी दिल लगाकर पूरा कर रहे थे. अब सुपरस्टार ने अपनी बीमारी पर खुलकर बात की है.

एक इंटरव्यू में शिवराजकुमार ने बीमारी में हुई तकलीफों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उन्होंने ये सब सिर्फ सिनेमा के लिए प्यार और लगाव के कारण किया.

शिवराजकुमार ने कहा, 'सच कहूं तो मैं बहुत डर गया था जब मुझे बीमारी का पता चला. लेकिन उसका सामना करने के अलावा मैं और क्या करता. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये था कि क्या मैं अपनी फिल्म पूरी शूट कर पाऊंगा?'

शिवराजकुमार ने आगे बताया कि उन्हें इस दौरान कई सारे प्रोजेक्ट्स शूट करने थे जिसके लिए उन्हें अपना साथ में ट्रीटमेंट कराना बहुत जरूरी था.

उन्होंने बताया, 'मुझे मालूम था कि अगर मैंने अपना ट्रीटमेंट शुरू कराया तो मेरे बाल झड़ने शुरू हो जाएंगे. तो मैं थोड़ा घबराया हुआ था क्योंकि इससे मैं अपने चल रहे प्रोजेक्ट्स पर असर नहीं पड़ने देना चाहता था.'

शिवराजकुमार ने आगे बताया कि वो अपनी कीमोथैरेपी के बाद सेट्स पर काफी थक जाया करते थे. वो उस दौरान अपनी फिल्म '45' और डांस रियलिटी शो 'डांस कर्नाटक डांस' का हिस्सा थे. 

अब बहुत जल्द उनकी मेहनत '45' फिल्म में नजर आने वाली है जो 15 अगस्त 2025 को रिलीज होगी. इसके अलावा वो रामचरण की फिल्म 'आर.सी.16' में भी नजर आएंगे.