1 JAN 2024
Credit: Instagram
कन्नड़ एक्टर-प्रोड्यूसर शिव राजकुमार लंबे समय से कैंसर का इलाज करा रहे थे. फाइनली वो इस जंग को जीत गए हैं और कैंसर फ्री हो गए हैं.
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर शिव ने अपनी हेल्थ अपडेट दी, जहां उन्हें देख पहचानना ही मुश्किल था. ट्रीटमेंट की वजह से वो काफी कमजोर हो चुके हैं.
62 साल के शिव कुमार ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि वो ब्लैडर कैंसर का मियामी में ट्रीटमेंट करा रहे थे. वहां उनका ब्लैडर निकालकर दूसरा लगा दिया गया है.
शिव ने कहा कि मैं बहुत डरा हुआ था, लेकिन फैंस, रिश्तेदारों, को-आर्टिस्ट और डॉक्टर्स, खासकर डॉ. शशिधर जिन्होंने मेरा इलाज किया, और नर्सेज ने मुझे मजबूत बनाया.
मैंने कीमोथेरेपी करवाई, और ईमानदारी से, मुझे नहीं पता कि मैं कैसे मैनेज कर पाया. लेकिन, जब मैं मियामी में इलाज के लिए जाने के लिए तैयार था, तब भी मैं डरा हुआ था. हालांकि, मेरे परिवार, पत्नी गीता ने मेरी बहुत अच्छी देखभाल की.
सर्जरी के बारे में बात करते हुए शिव ने कहा कि किडनी ब्लैडर को निकाल दिया गया है, और उसकी जगह एक नया ब्लैडर लगाया गया है.
मुझे एक महीने और ध्यान रखने के लिए कहा गया है. मैं जल्द ही और ज्यादा मजबूत होकर वापस आऊंगा. आप सभी को प्यार और नया साल मुबारक.
शिव की पत्नी ने बताया कि सभी रिपोर्ट्स नेगेटिव आई हैं. हम पैथोलॉजी रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और ऑफिशियली भी इसकी पुष्टि हो गई है कि शिव कुमार कैंसर फ्री हैं.
शिव फेमस दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार के बड़े भाई हैं, जिनका 2021 में 46 की उम्र में दिल का दौरान पड़ने से निधन हो गया था.