एक्ट्रेस को मिले 1300 प्रपोजल, फिर...
कनिष्का सोनी खुद से शादी कर चर्चा में आईं. उन्होंने अब्यूसिव रिलेशनशिप पर खुलकर बात की.
कनिष्का ने कहा- जब मैं मुंबई आई थी, मुझे कई लड़कों ने प्रपोज किया था. मुझे 1200-1300 ऐसे प्रपोजल आए थे.
''एक फेमस एक्टर ने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया था. लेकिन दो महीने बाद उसका असली चेहरा सामने आया. वो वायलेंट था.''
कनिष्का ने कहा- मैं उसका नाम नहीं लूंगी वरना विवाद होगा. मगर वो काफी हिंसक था और हर 15 मिनट में गुस्सा हो जाता था.
''वो चीजों को तोड़ता था. मुझे पीटता था. मेरी मां कहती थीं किसी को भी ऐसे इंसान संग नहीं रहना चाहिए.
कनिष्का ने बताया उन्होंने डेढ़ साल तक रिश्ता खींचा था. उन्हें इस रिलशनशिप से बाहर आने में 5 साल लगे.
कनिष्का ने बताया एक बार उन्हें शो से बाहर निकाल दिया गया था. क्योंकि वो प्रोड्यूसर के कमरे तक नहीं गई थीं.
कनिष्का अब किसी रिश्ते में नहीं हैं. उन्होंने खुद से शादी की है. सिंदूर-मंगलसूत्र में कनिष्का तस्वीरें शेयर करती हैं.