'संस्कारी बहू' बन छाईं, अब पर्दे पर एक्ट्रेस ने दिए इंटीमेट सीन्स, बहू से बनीं बेब?

28 AUG

Credit: Social Media

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस कनिका मान ज्यादातर 'संस्कारी बहू' के रोल में ही नजर आई हैं. उन्होंने 'बढ़ो बहू', 'चांद जलने लगा' जैसे शोज किए हैं. 

कनिका का ये अंदाज देखा?

कनिका की एक्टिंग और दिलकश अदाओं को फैंस ने हमेशा प्यार दिया है. संस्कारी बहू के रोल में छाने के बाद एक्ट्रेस ने 'खतरों के खिलाड़ी' में भी सांप-बिच्छू संग स्टंट कर खूब इंप्रेस किया था. 

लेकिन अब कनिका पहली बार पर्दे पर इतने बोल्ड अवतार में नजर आई हैं, जो शायद पहले कभी नहीं देखा होगा. 

दरअसल, कनिका मान इन दिनों सीरीज 'फ्लाइट अटेंडेंट' में नजर आ रही हैं. वो सीरीज में एयर होस्टेस बनी हैं.

'फ्लाइट अटेंडेंट' में कनिका मान ने कई बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए हैं. कनिका का इतना बोल्ड अवतार चर्चा में बना हुआ है. 

टीवी पर संस्कारी बहू के रोल में दिखने वाली कनिका मान को बोल्ड सीन्स में देखकर कई लोगों के होश उड़ गए हैं. 

एक्ट्रेस के लुक्स के साथ उनके किरदार की भी खूब चर्चा हो रही है. इस सीरीज से क्या कनिका मान 'बहू से बेब' बन पाएंगी? ये देखना भी दिलचस्प होगा.