17 Aug 2025
Photo: Instagram @kanik4kapoor
सिंगर कनिका कपूर की काफी कम उम्र में शादी हो गई थी. 25 साल की जब सिंगर थीं, तब वो तीन बच्चों की मां बन चुकी थीं, लेकिन तबतक उनका पति से तलाक हो गया था.
Photo: Instagram @kanik4kapoor
तलाक के बाद कनिका ने अपने बच्चों को अकेले पाल-पोसकर बड़ा किया है. हाल ही में उर्फी जावेद के पॉडकास्ट में कनिका ये सब बताते हुए इमोशनल हुईं.
Photo: Instagram @kanik4kapoor
कनिका ने कहा- 25 साल की शायद में हुई भी नहीं थी, मेरे पास 3 बच्चे थे. मुझे नहीं पता कि मैंने कैसे इस चीज को मैनेज किया. मेरी मां ने उस समय मेरा बहुत साथ दिया.
Photo: Instagram @kanik4kapoor
मैं बच्ची थी उस टाइम पर, मेरी मां रात में जागती थीं और बच्चों को देखती थी. ऐसा नहीं कि मैं नहीं जागती थी, मैंने भी उस समय स्ट्रगल किया. बिना सोए रातें गुजारीं.
Photo: Instagram @kanik4kapoor
आज मैं अपने तीनों बच्चों को देखती हूं तो सपने जैसा सबकुछ लगता है. मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं. वो मेरे बेस्टफ्रेंड्स हैं. हम सभी लोग साथ में बड़े हुए हैं.
Photo: Instagram @kanik4kapoor
मुझे ये बात कहते हुए बुरा लग रहा है, शायद कुछ लोगों को मेरी ये बात बुरी भई लग सकती है, लेकिन मैं और मेरी बेटी एक प्वॉइंट पर एक ही चीज पर क्रश करते हैं.
Photo: Instagram @kanik4kapoor
हम दोनों ही इतने यंग हैं. मेरी बेटी एक शख्स को डेट कर रही थी और बात कर रही थी दूसरे रूम में और मैं भी एक अलग रूम में किसी से बात कर रही थी, जिसे मैं डेट कर रही थी. तो हम दोनों कहीं न कहीं एक जैसे रहे हैं.
Photo: Instagram @kanik4kapoor