खूनी खेल-खूंखार लुक, बॉबी देओल को देखकर उड़ेंगे होश, आ गया 'कंगुवा'

12 AUG

Credit: Bollygrad Studioz Youtube

इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'कंगुवा' का दमदार ट्रेलर आखिर रिलीज हो गया है. इलेक्ट्रिफाइंग पोस्टर और जबरदस्त 'फायर सॉन्ग' के बाद ट्रेलर ने भी फैंस को इंप्रेस किया है.  

दमदार है ट्रेलर

कंगुवा का ट्रेलर देखकर ये कहा जा सकता है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने कुछ नया और ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

तमिल में 'कंगुवा' का मतलब 'आग' होता है और ट्रेलर बिल्कुल इसे जस्टिफाई कर रहा है. ट्रेलर में आग, पानी और जंगल में दिखाई गई जंग के विजुअल्स रोंगटे खड़े करने वाले हैं. 

फिल्म की कहानी यूं तो सूर्या पर बेस्ड है, लेकिन बॉबी देओल की दिखी एक झलक ने ही फैंस को क्रेजी कर दिया है. बॉबी देओल का खूंखार अंदाज देखकर ही रूह कांप सकती है. 

वहीं, ट्रेलर में सूर्या के किरदार को एक निडर साहसी इंसान के रूप में दिखाया गया है. अपने किरदार के जरिए सुपरस्टार पैन-इंडिया मार्केट में धूम मचाने को तैयार हैं. 

ट्रेलर देखलर लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने वाली है. कल्कि 2898 AD के बाद, कंगुवा एक नया बार सेट कर सकती है.  

शिवा के डायरेक्शन में बनी 'कंगुवा' इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी तमिल फिल्म मानी जा रही है. फिल्म का बजट 350 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है. 

'कंगुवा' को 'पुष्पा', 'सिंघम' और कई दूसरी बड़ी फिल्मों से भी ग्रैंड बताया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग अलग-अलग कॉन्टिनेंट्स के 7 अलग देशों में की गई है.  

'कंगुवा' प्रीहिस्टोरिक पीरियड को दिखाने वाली अनोखी फिल्म है. फिल्म के टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया गया है.

इस फिल्म में फैंस को सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस देखने को मिलेगा, जिसे 10 हजार से ज्यादा लोगों ने शूट किया है.

फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी. फिल्म में सूर्या, बॉबी देओल और दिशा के साथ जगपथु बाबू, नट्टी नटराजन, केएस रविकुमार और कोवई सरला भी हैं. फिल्म को बड़े लेवल पर दुनिया भर में रिलीज करने की तैयारी है.