13 May, 2022

जब OTT पर इन एक्ट्रेसेस ने पार कीं बोल्डनेस की हदें

आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म का जमाना है. इसने लोगों की जिंदगी में एक अहम जगह बना ली है.

Pic credit: kangnasharma16

हम ओटीटी की दुनिया की कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी बोल्डनेस से हाहाकार मचा दिया है. 

Pic credit: aabhapaulofficial

‘मोना होम डिलीवरी’ में नजर आ चुकीं कंगना शर्मा ने सीरीज में कॉल गर्ल का रोल प्ले किया था.

Pic credit: kangnasharma16

कंगना शर्मा वेब सीरीज के अलावा फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में भी काम कर चुकी हैं. 

Pic credit: kangnasharma16

इस लिस्ट में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चैटर्जी का नाम भी शामिल है.

Pic credit: ranichatterjeeofficial

दरअसल, रानी चैटर्जी फिल्मों के अलावा वेब सीरीज मस्तराम में नजर आई थीं जिसमें रानी की बोल्डने के चर्चे खूब हुए थे. 

Pic credit: ranichatterjeeofficial

 ओटीटी की दुनिया में लोलिता भाभी के नाम से मशहूर आभा पॉल की बोल्डनेस के बारे में खूब चर्चा हो रही है.

Pic credit: aabhapaulofficial

आभा पॉल कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं लेकिन गंदी बात को लेकर उन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी.

Pic credit: aabhapaulofficial

 त्रिधा चौधरी आश्रम वेब सीरीज में बॉबी देओल के साथ बोल्ड सीन देकर रातों रात छा गई थीं. 

Pic credit: tridhac

ऑल्ट बालाजी की सबसे चर्चित वेब सीरीज गंदी बात में फ्लोरा सैनी और अन्वेषी जैन ने भी अपने ग्लैमरस अदाओं से खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

Pic credit: anveshi25
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More