27 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
क्यों रोजाना 8 घंटे खेतों में काम कर रही इस एक्ट्रेस की मां? चूल्हे पर बनाती हैं खाना
बेटी करोड़ों की मालकिन
कंगना रनौत बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं. फिल्में करने के करोड़ों रुपये लेती हैं.
इतना पैसा होने के बावजूद कंगना की मां खेतों में काम कर रही हैं. उन्हें बेटी का स्टारडम छूकर भी नहीं गया.
कंगना ने खुद मां की फोटो शेयर की, जहां वो खेतों में फसल काटती दिख रही हैं.
फोटो शेयर कर कंगना ने लिखा- ''ये मेरी माता जी हैं. रोज 7-8 घंटे खेती करती हैं. लोग अक्सर घर जाते हैं तो पूछते हैं हमें कंगना की मम्मी से मिलना है.''
''ये विनम्रता से अपने हाथ धोती हैं और उनको चाय देकर कहती हैं, मैं ही उनकी मां हूं. धन्य है मेरी मां और उनका चरित्र!''
कंगना ने आगे लिखा- ''मेरी माता संस्कृत भाषा की सराकारी अध्यापिका रह चुकी हैं. बस एक ही शिकायत है.''
Heading 3
''वो फिल्म सेट्स पर नहीं आना चाहती. बाहर खाना नहीं खाना, सिर्फ घर का खाना खाएंगी.''
''मां मुंबई में नहीं रहना चाहती, विदेश नहीं जाना चाहती हैं. अगर हम फोर्स करें तो फिर जबरदस्त डांट पड़ती है. इनके चरणों में रहें भी तो कैसे रहें.''
कंगना की मम्मी की फोटो वायरल हो रही है, यूजर्स उनके इस अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं.
ये भी देखें
4 साल बाद एक्टर का कमबैक, हुआ इमोशनल, निकले आंसू, सुनील शेट्टी ने संभाला, बोला- जिंदगी...
पति सिद्धार्थ संग बेबीमून पर कियारा, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो, छिपाया बेबी बंप
पकौड़े तल रहे कृष्णा अभिषेक, करोड़पति कॉमेडियन के आए कैसे दिन? कस्टमर से पड़ी डांट
जब मान्यता ने दिया शाहरान-इकरा को जन्म, खुशी से झूम उठे थे संजय, बांटी गीता और कुरान