रोल के लिए एक्टर्स के जिम जाने पर कंगना ने उठाए सवाल, पूछा- करते क्या हैं?

26 अक्टूबर 2023

फोटो: @kanganaranaut

कंगना रनौत को अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता है. हर मुद्दे पर एक्ट्रेस खुलकर अपनी राय रखने में पीछे नहीं रहती हैं. अब कंगना ने एक्टर्स के जिम जाने पर बात की है.

कंगना ने उठाया सवाल

अपने नए इंटरव्यू में कंगना ने उन एक्टर्स पर तंज कसे, जो अपने रोल्स की तैयारी के लिए जिम में वर्कआउट पर ज्यादा ध्यान देते हैं.

उन्होंने कहा, 'वो लोग क्यों सबसे पहले जिम ही जाते हैं, भले ही उनका रोल कुछ भी हो और उसकी तैयारी जैसी भी हो? मुझे नहीं पता, जिम में करते ही क्या है?'

कंगना रनौत ने एक्टर्स के जिम में ज्यादा वक्त बिताने पर भी सवाल किया. उन्होंने कहा, 'मुझे कभी ऐसे रोल नहीं मिले. तेजस गिल के टाइम पर कॉम्बैट ट्रेनिंग जरूरी थी, लेकिन मैंने जिम में वर्कआउट नहीं किया.'

'वो अलग ही तरह की ट्रेनिंग होती है. ये बहुत अजीब बात है कि ज्यादातर एक्टर्स अपने हर रोल की तैयारी के लिए जिम पर निर्भर होते हैं. ये बहुत सुपरफिशियल है.'

वैसे एक्ट्रेस इतने पर ही नहीं रुकीं. उन्होंने कहा, 'हमारे एक्टर्स और एक्ट्रेसेज सेल्फ ऑब्सेस्ड हो गए हैं. वो अपने दिन खुद को आईने में निहारते हुए काट रहे हैं.'

'वो भूल रहे हैं कि वो मॉडल और पॉपस्टार नहीं हैं. बहुत से विदेशी चीजों से इतने प्रभावित हैं कि एक्टर्स के तौर पर अपने रोल को ही भूल गए हैं. वो बस अपनी फिजिकल अपीयरेंस पर ही ध्यान दे रहे हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'इससे ऐसा माहौल बन गया है जहां हर औरत से उम्मीद की जाती है कि वो काम पर टिप-टॉप बनकर पहुंचे, भले ही वो कोई भी रोल निभा रही हो. अब काम के लिए ड्रेस अप करने का रिवाज शुरू हो गया है.'

कंगना रनौत जल्द फिल्म 'तेजस' में नजर आने वाली हैं. इस एक्शन फिल्म में वो इंडियन एयर फोर्स की पायलट का रोल निभाती दिखेंगी. 27 अक्टूबर को मूवी रिलीज हो रही है.