कंगना रनौत इन दिनों धार्मिक स्थलों की सैर पर हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में उन्होंने लिंग भैरवी के दर्शन किए थे.
Pic Credit: Getty Imagesवहीं अब एक्ट्रेस हरिद्वार जा पहुंची हैं. यहां उन्होंने शिव जी के दर्शन किए और शाम को गंगा आरती भी की.
कंगना ने फोटोज शेयर कर बताया कि उन्होंने हरिद्वार में दक्षिण कालीपीठ में महामंडलेश्वर श्री कैलाशानंद महाराज जी का आशीर्वाद लिया.
कंगना महाराज के सामने हाथ जोड़े खड़ी नजर आईं. उन्होंने बताया कि महाराज जी ने उनको रुद्राक्ष की माला भी गिफ्ट की.
इस दौरान कंगना ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. एक्ट्रेस ने साटिन ग्रे साड़ी पहनी हुई थी, साथ ही शॉल भी लिया हुआ था.
वहीं शिव लिंग के आगे पूजा अर्चना करती कंगना ने हाथ जोड़ कर प्रार्थना की और भक्ति भाव में लीन नजर आई.
कंगना ने यहां कुल्फी का भी आनंद लिया. लोकल एमएलए को टैग कर लिखा- धन्यवाद भईया क्लॉक टावर की फेमस फलूदा कुल्फी के लिए.
इससे पहले कंगना ने उदयपुर में अंबिका जी मंदिर में दर्शन किए थे. एक्ट्रेस अपने बर्थडे पर यहां गई थीं.
कंगना हाल ही में अपने एक और कॉन्ट्रोवर्शियल बयान के लिए सुर्खियों में आ गई थीं, जहां उन्होंने बौध धर्म को मानने वालों और दलाई लामा पर कटाक्ष किया था.