सद्गुरु ने देखी 'इमरजेंसी', कंगना ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद, अनुपम खेर ने जोड़े हाथ, Video

18 JAN

Credit: Instagram

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिल रहे हैं.

कंगना ने सद्गुरु के छुए पैर

फिल्म रिलीज के साथ 17 जनवरी को कंगना ने 'इमरजेंसी' की मुंबई के जूहु के पीवीआर स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी थी. इस दौरान कंगना की फिल्म देखने आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु भी पहुंचे. 

सद्गुरु जग्गी वासुदेव का कंगना रनौत और अनुपम खेर ने हाथ जोड़कर शानदार अंदाज में स्वागत किया. इस दौरान कंगना रनौत, सद्गुरु के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेती हुई भी नजर आईं.

सद्गुरु के पैर छूकर आशीर्वाद लेने के साथ कंगना ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भी दिया. सद्गुरु के पैर छूते हुए कंगना रनौत के फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. फैंस एक्ट्रेस के संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं. 

कंगना स्क्रीनिंग में साड़ी पहने दिखाई दीं. उन्होंने ओपन हेयर और ग्लोइंग मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. इस लुक में वो काफी स्टनिंग लगीं

सद्गुरु से मिलकर कंगना और अनुपम खेर दोनों ही काफी खुश नजर आए. ब्लैक सूट-बूट में अनुपम खेर भी खूब जंचे.

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की बात करें तो इसमें एक्ट्रेस ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है. 

कंगना के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं.