शादी-बच्चों पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी, कब बनेंगी दुल्हन? बोलीं- साथी के बिना जिंदगी...

19 AUG

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी की सांसद कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आने वाली हैं.

कब शादी करेंगी कंगना?

फिल्मों और राजनीति की दुनिया में कमाल करने वाली कंगना रनौत आखिर कब और किससे शादी करेंगी? ये सवाल भी कई फैंस के मन में है. 

अब इस सवाल का जवाब खुद कंगना रनौत ने ही दे दिया है. एक्ट्रेस ने अपने मैरिज और बेबी प्लानिंग पर खुलकर बात की. 

दरअसल, कंगना रनौत हाल ही में  राज शमानी के पॉडकास्ट में नजर आईं. इस दौरान होस्ट ने कंगना से पूछा कि क्या वो भविष्य में शादी और बच्चे चाहती हैं? इसके जवाब में कंगना ने कहा- हां, बिल्कुल.

कंगना से आगे पूछा गया कि क्या शादी सभी के लिए मैंडेटरी होनी चाहिए? इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि ये कंट्रोवर्शियल सवाल है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि पार्टनर होना जरूरी है, क्योंकि पार्टनर के बिना लाइफ चैलेंजिंग होती है. 

कंगना बोलीं- मुझे लगता है कि हर किसी का कंपैनियन होना चाहिए. पार्टनर के बिना रहना मुश्किल है. इसलिए पार्टनर का होना जरूरी है. 

एक्ट्रेस ने अपनी राय देते हुए आगे कहा- दूसरा पहलू ये भी है कि कंपैनियन के साथ भी कई दफा मुश्किल होता है, लेकिन पार्टनर के बिना लाइफ ज्यादा चैलेंजिंग होती है. आपको अपना साथी ढूंढना होगा और सही पार्टनर ढूंढना भी चुनौती है.

कंगना ने ये भी कहा कि उनका मानना है कि शादी की कोई उम्र नहीं होना चाहिए, लेकिन उन्हें लगता है कि कम उम्र में शादी करने पर एडजस्ट करना ज्यादा आसान होता है. 

एक्ट्रेस बोलीं- आप जितने बड़े होते रहते हैं उतना ही पार्टनर संग एडजस्ट करना मुश्किल हो जाता है. अगर आप कम उम्र में शादी करते हैं तो एडजस्ट करना भी आसान होता है. 

'गांव में बहुत छोटी उम्र में शादी कर रहे हैं. उस समय पैशन इतना हाई होता है कि उस दौरान पैशन को दिशा देना आसान होता है.' कंगना रनौत की इस बात से आप कितना सहमत हैं?