5 March 2024
Credit: Kangana Ranaut
बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर ही किसी ना किसी स्टार पर निशाना साधती नजर आती हैं. अब कंगना ने यंग जनरेशन के स्टार्स पर अपनी भड़ास निकाली है.
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना रनौत ने दिवंगत लीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर के पुराने इंटरव्यू का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें स्वर कोकिला ने शादियों में गाने से इनकार किया था.
पोस्ट के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा- मैं अपनी जिंदगी में काफी तंगी से गुजर चुकी हूं. लेकिन लता जी और मैं ही ऐसी शख्सिय हैं, जिनके गाने सबसे ज्यादा हिट हुए हैं.
मुझे जितना भी रुझाने की कोशिश की हो, लेकिन मैंने कभी भी शादियों में डांस नहीं किया.
कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग भी मुझे ऑफर हुए हैं, लेकिन मैंने नहीं किए, क्योंकि फेम और पैसे को ठुकराने में एक स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर और डिग्निटी की जरूरत होती है.
शॉर्ट कट की दुनिया में यंग जनरेशन को ये समझने की जरूरत है कि सिर्फ ईमानदारी की दौलत ही कमानी चाहिए.
कंगना ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों-इशारों में उन्होंने यंग स्टार्स पर शादियों में परफॉर्म करने पर निशाना साधा है. आपके हिसाब से कंगना की बात कितनी सही है?