पूनम पांडे की मौत से दुखी कंगना, बोलीं- जवान लड़की को कैंसर की वजह से खो दिया

2 FEB 2024

Credit: Instagram

पूनम पांडे ने 32 साल की कम उम्र में कैंसर की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके फैंस और फ्रेंड्स के लिए ये दुख की घड़ी है.

कंगना ने जताया दुख

एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में पूनम के निधन की खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया है. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस पर रिएक्ट किया है.

कंगना ने लिखा- ये काफी दुख वाली बात है. एक जवान लड़की को कैंसर की वजह से खोना विपत्तिपूर्ण है. ओम शांति.

लॉकअप में पूनम के साथ दिखे करणवीर बोहरा भी शॉक्ड हैं. इंडिया फॉरम से बातचीत में उन्होंने कहा- अभी तक मुझे विश्वास नहीं हो रहा. मैं उनसे 10 दिन पहले मिला था.

मुनव्वर फारुकी को भी पूनम की मौत ने झटका दिया है. वो लिखते हैं- शॉकिंग.  इस न्यूज को सच नहीं मान पा रहा हूं. पूनम शानदार इंसान थी. दुखद. RIP.

पूनम ने कंगना रनौत के शो लॉकअप में पार्टिसिपेट किया था. शो में पूनम के चुलबले अंदाज को काफी पसंद किया गया था.

एक्ट्रेस ने अपनी इमोशनल जर्नी को बयां कर सबकी आंखें नम की थीं. शादी, करियर स्ट्रगल, फैमिली संग रिश्तों का खुलासा पूनम ने किया था.

लॉकअप पूनम का आखिरी शो कहलाएगा. इस रियलिटी शो की बदौलत पूनम की पॉजिटिव इमेज लोगों ने देखी थी.

पब्लिक को पहली बार मालूम पड़ा था कि पूनम पांडे असल में क्या हैं, वो कितनी इमोशनल और सेंसिटिव हैं.

लाइमलाइट में रहने वाली और अक्सर ट्रोल होने वाली पूनम की हंसती खेलती पर्सनैलिटी के पीछे कितना दर्द छिपा है, ये लोगों ने जाना था.

पूनम पैप्स की फेवरेट रहा करती थीं. पैप्स के साथ उनकी फनी बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हुआ करती थी.

(डिस्क्लेमर: पूनम पांडे जिंदा हैं. पहले उनकी मौत की खबर आई थी, जो फेक निकली. अब पूनम ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा कि वह जीवित है और उसे सर्वाइकल कैंसर नहीं है)