राजा रघुवंशी मर्डर केस से शॉक्ड कंगना, सोनम को बताया बेवकूफ, लिखा- इतनी क्रूरता...

10 June 2025

Credit: Instagram

इंदौर के कपल सोनम और राजा रघुवंशी के मर्डर केस ने देशभर में हलचल मचा रखी है. सोमवार को ये मर्डर मिस्ट्री सुलझी.

कंगना का रिएक्शन 

मालूम पड़ा कि सोनम ने ही पति राजा का मर्डर करवाया था. लंबी तलाश के बाद अब वो पुलिस की गिरफ्त में है. जानकारी मिली कि सोनम किसी और के प्यार में थी. इसलिए पति को मरवाया.

इस पूरे केस में सामने आई अपडेट ने बॉलीवुड डीवा कंगना रनौत को भी हैरान कर दिया है. केस के बारे में सोचकर उनका सिर दर्द होने लगा है.

कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट लिखकर सोनम को बेवकूफ बताया है. उनका मानना है समाज में मौजूद ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए.

कंगना ने लिखा- ये कितनी बेतुका बात है. एक महिला शादी के लिए मना नहीं कर सकती क्योंकि वो उसे पेरेंट्स का डर है.

लेकिन सुपारी देकर मर्डर प्लान कर सकती है. ये बात सुबह से मेरे दिमाग में चल रही है. अब तो मेरा सिर भी दुखने लगा है.

उसने पति को तलाक तक नहीं दिया. अपने लवर संग भागी भी नहीं. ये कितना क्रूर, जघन्य है. उससे भी ज्यादा बेतुका और बेवकूफाना है.

बेवकूफ लोगों को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए. वो सोसायटी के लिए बड़ा खतरा हैं. हम अक्सर उनपर हंसते हैं, सोचते हैं वो किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकते.

लेकिन ये सच नहीं है. समझदार लोग शायद अपने भले के लिए दूसरों को ठेस पहुंचा सकते हैं. लेकिन याद रखो एक बेवकूफ इंसान को पता नहीं होता वो क्या कर जाएगा.

कंगना रनौत ने साफ शब्दों में फैंस को सचेत करते हुए कहा कि आसपास के बेवकूफ लोगों से बचकर रहो. फैंस उनकी बातों से सहमत दिखे.