कंगना रनौत को लगा शॉक, 1 लाख रुपये आया बिजली का बिल, बोलीं- मैं तो...

9 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड और हिमाचल प्रदेश के मंडी की सांसद कंगना रनौत को बड़ा झटका लगा है. एक्ट्रेस ने अपने एक भाषण में खुलासा किया कि उनके घर का बिजली का बिल लाख रुपये में आया है.

कंगना रनौत को लगा झटका

मुंबई के अलावा कंगना रनौत के पास मनाली में भी घर है. कंगना ने बताया कि मनाली स्थित घर का बिजली का बिल एक लाख रुपये आया है. खास बात ये है कि एक्ट्रेस इस घर में रहती भी नहीं हैं.

हाल ही में कंगना रनौत, मंडी में एक राजनैतिक इवेंट में पहुंची थीं. यहां उन्होंने हिमाचल प्रदेश की सरकार के बारे में बात करते हुए कहा कि शहर की दुर्दशा हो रखी है.

अपने भाषण के दौरान कंगना ने कहा, 'इस महीने मेरे मनाली के घर का बिजली का बिल एक लाख रुपये आया है, जहां मैं रहती भी नहीं. इतनी दुर्दशा की हुई है.'

कंगना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यूजर्स भी इस बात से हैरान हैं और एक्ट्रेस को बिल चेक करवाने और शिकायत करने की हिदायत दे रहे हैं.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कंगना रनौत को पिछली बार फिल्म 'इमरजेंसी' में देखा गया था. इसमें उन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया था.

फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास फायदा नहीं हुआ और ये फ्लॉप साबित हुई. हालांकि ओटीटी पर आने के बाद इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया और कंगना को ऑस्कर अवॉर्ड देने की मांग की गई थी.