25 March 2024
Credit: Celebs Insta
रंगों के त्योहार होली पर देशभर में जश्न का माहौल है. फिल्मी सितारे भी खास अंदाज में होली का त्योहार मना रहे हैं.
अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ-जया बच्चन ने भी मस्तीभरे अंदाज में होली सेलिब्रेट की. आइए आपको दिखाते हैं सितारों का होली सेलिब्रेशन कैसा रहा.
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग होली सेलिब्रेट की. कपल ने एक दूसरे को प्यार का रंग लगाया.
अक्षय कुमार ने इस बार की होली एक्टर टाइगर श्रॉफ संग मनाई. टाइगर संग अक्षय ने मजेदार प्रैंक वीडियो शेयर करके फैंस को होली की बधाई दी.
कंगना रनौत ने होली पर अपनी खास तस्वीर शेयर करके फैंस को बधाई दी. पहाड़ी टोपी और सूट पहने कंगना काफी प्यारी लगीं.
दिशा पाटनी ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ संग होली पर खूब मस्ती की. अक्षय कुमार और टाइगर ने दिशा को होली के रंग में रंग दिया.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी के बाद इस साल पहली होली सेलिब्रेट की. दोनों ने एक दूजे को प्यार का रंग लगाकर होली का जश्न मनाया.
नए दूल्हा-दुल्हन पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने भी शादी के बाद अपनी पहली होली सेलिब्रेट की. होली पर पुलिक अपनी नई दुल्हन को Kiss करते नजर आए.
शिल्पा शेट्टी ने घर पर अपने दोनों बच्चों संग होली मनाई. फूल, पानी, रंग और गुब्बारों के साथ एक्ट्रेस ने बच्चों संग होली खेली और खूब मजे किए.
अमिताभ और जया बच्चन ने परिवार संग होली का जश्न मनाया. जया पिचकारी चलाती नजर आईं. उन्होंने पति अमिताभ और नातिन संग पोज भी दिए.
सोहा अली खान ने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया संग होली खेली. पूरा परिवार रंगों और पिचकारी से होली खेलता नजर आया.
टीवी की 'गोपी बहू' यानी देवोलीना भट्टाचार्य पति संग होली का जश्न मनाती दिखीं. कपल ने एक दूसरे को प्यार से रंग लगाया.
रणदीप हुड्डा ने अपनी नई दुल्हनिया संग होली का जश्न मनाया. रणदीप और उनकी पत्नी लिन लैशराम होली के रंग में रंगे दिखे. कपल ने फैंस को भी होली की गुड विशेज दीं.