MP हाउस में शिफ्ट हुईं कंगना रनौत, सिर पर कलश रख नए घर में रखा कदम

30 APR 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस और हाल ही में बीजेपी से लोकसभा चुनाव की उम्मीदवार बनीं कंगना रनौत अब एक सांसद भी हैं. 

कंगना रनौत का बदला पता

वो अपने नए घर में शिफ्ट हो गई हैं. दिल्ली में स्थित ये वो घर है जो चुने गए सांसदों को दिया जाता है. 

कंगना ने एक वीडियो शेयर कर गृह प्रवेश की झलक दिखाई. वो अब दिल्ली में सांसदों के लिए तय सरकारी आवास में रहेंगी.

कंगना सिर पर कलश लिए घर के अंदर कदम रखतीं, मंदिर की ओर जाती दिखीं. ये उनके लिए बेहद खुशी का पल है.

कंगना का ये नया घर, अंदर से बेहद सुंदर और आलीशान नजर आया. घर में लगी तस्वीरें और फर्नीचर एकदम करीने से सजे दिखे. 

वीडियो शेयर कर कंगना ने लिखा- आखिरकार मुझे कुछ समय मिला कि मैं दिल्ली के एमपी हाउस में शिफ्ट हो सकूं. 

कंगना का ये कदम उनके राजनीतिक करियर की दिशा में एक अहम बदलाव को दर्शाता है. उनका नया घर भी इसकी बखूबी झलक दिखाता है.

बता दें, कंगना ने अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी और संसद में अपनी जगह बनाई थी. 

कंगना राजनीति के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं. उनकी आखिरी रिलीज इमरजेंसी थी. इसके बाद उन्होंने भारत भाग्य विधाता अनाउंस की थी.