बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों शिव भक्ति में लीन हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने घर महादेव का रुद्राभिषेक करवाया है.
कंगना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इसमें उनके घर पर फूलों और फलों से सजे थाल देखे जा सकते हैं. क्रीम कलर के सूट में बैठीं एक्ट्रेस भक्ति में लीन हैं.
भगवान की पूजा-अर्चना में लीन कंगना रनौत को देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'सावन के महीने में घर पर रुद्राभिषेक किया. इतना आनंद आया कि जैसे महादेव स्वयं घर आए हैं. हर हर महादेव.'
यूजर्स ने कंगना के पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आपको पसंद करने का और कारण मिल गया.' दूसरे ने लिखा, 'अपने इस वीडियो से आप लाखों लोगों को आशीर्वाद का मौका दे रही हैं.'
वीडियो के कमेंट सेक्शन में हर हर महादेव के नारे भी लगाए जा रहे हैं. कंगना रनौत बड़ी शिव भक्त हैं. वो कई बार भगवान की आराधना करती नजर आई हैं.
फिल्मों की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आने वाली हैं. इसमें उनके साथ अनुपम खेर और महिमा चौधरी भी होंगी.
ये फिल्म 1975 में भारत में लगी इमरजेंसी के दौर पर आधारित है. फिल्म में कंगना, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं. ये फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी.
'इमरजेंसी' के अलावा कंगना रनौत फिल्म 'तेजस' में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वो एयर फोर्स की पायलट बनी दिखेंगी. इस फिल्म की रिलीज डेट 20 अक्टूबर है.