14 Jan 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज का इंतजार अब हर कोई कर रहा है.
फिल्म के ट्रेलर और कास्ट से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ऑडियंस को इसमें दमदार कहानी और शानदार एक्टिंग देखने को मिल सकती है.
फिल्म की कहानी भारत के सुनहरे इतिहास से जुड़ी है जिसमें कई सारे राजनीतिक नेताओं के किरदार हमें देखने को मिलेंगे. जिसे इंडस्ट्री के कई बड़े एक्टर्स निभाते नजर आएंगे.
फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर में इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी के किरदार को कौनसा एक्टर निभा रहा है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई थी.
लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने रिलीज से कुछ दिन पहले संजय गांधी के किरदार को निभाने वाले एक्टर विशाक नायर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने किरदार में ढलते दिखाई दे रहे हैं.
उन्होंने फिल्म के सेट से विशाक का ट्रांस्फॉर्मेशन वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्टर अपने किरदार के लिए तैयार हो रहे हैं. वो अपने रोल के लिए भी काफी मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं.
विशाक को काफी लोग मलयालम सिनेमा से जानते हैं. उन्होंने अपना डेब्यू फिल्म 'आनंदम' से साल 2016 में किया था. वो कंगना की फिल्म 'तेजस' में भी काम कर चुके हैं और अब दूसरी बार एक्ट्रेस के साथ काम करने जा रहे हैं.
कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म में एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी शामिल हैं जो काफी समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगी.