कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. हर दिन कंगना फिल्म इंडस्ट्री पर अपने विचार शेयर करती हैं. इसके लिए कई बार विवादों में भी वो आ जाती हैं. अब अपने नए पोस्ट से एक्ट्रेस ने फैंस को चौंका दिया है.
कंगना ने बॉलीवुड की सुंदरी ऐश्वर्या राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने 40-50 साल की महिलाओं की तारीफ की है.
ऐश्वर्या राय की हिट फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' का वीडियो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने अपनी बात रखी. कंगना ने लिखा, 'बॉलीवुड के लिरिसिस्ट ने सोलह साल की बाली उमरिया के बारे में लिखा है.'
वो आगे लिखती हैं, 'लेकिन वो 40-50 साल की महिलाओं की सेंशुअलिटी, सेक्शुअलिटी और सिडक्शन पर पकड़ पाने में नाकाम हो जाते हैं. वो सिर्फ खूबसूरत नहीं हैं लेकिन स्मार्ट और एक्सपीरिएंस वाली भी हैं. एक घातक कॉम्बनेशन.'
डायरेक्टर मणि रत्नम की बनाई फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' दो पार्ट्स में रिलीज हुई थी. ऐश्वर्या राय ने इसमें बेहतरीन परफॉरमेंस दी थी, जिसकी खूब तारीफ भी हुई. ऐश्वर्या की खूबसूरती भी इस फिल्म में देखने लायक थी.
इससे पहले सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस सोमी अली ने कंगना रनौत की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि कंगना हमेशा सच कहती हैं. इंडस्ट्री का कड़वा सच सबके सामने रखती हैं. इसके लिए सोमी, कंगना की इज्जत करती हैं.
सोमी अली से अपनी तारीफ सुनने के बाद कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'मेरे अंदर उन सभी लोगों के आत्मा और पंख हैं जिन्होंने मुझसे पहले चुपचाप सबकुछ सहा है. मैं तुम्हारी कभी न सुनी आवाज को सुनती हूं और कभी न बोले गए सच को जानती हूं.'
कंगना रनौत के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें जल्द ही साउथ फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में देखा जाएगा. इसके अलावा उनके पास 'तेजस' और 'इमरजेंसी' नाम की फिल्में हैं.