प्यार, शांति, सफलता चाहते हो पाना? ये 5 सबक बदल देंगे जीवन, बोलीं कंगना रनौत

1 Jan 2025

Credit: Social Media

साल 2025 हम सभी की जिंदगी में दस्तक दे चुका है. नए साल का स्वागत सभी बॉलीवुड के सितारे अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं. 

बॉलीवुड ने मनाया नया साल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी नए साल का स्वागत किया. उन्होंने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर 'हैप्पी न्यू ईयर' भी विश किया.

कंगना ने नए साल के मौके पर अपने फैंस को एक अच्छे और स्वस्थ जीवन जीने के टिप्स भी दिए. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पांच बातें लिखीं जो उन्होंने अपने आप से सीखी है. 

कंगना ने लोगों को खुशी, शांति, प्यार, सफलता और चिंता से मुक्ति पाने का सुझाव दिया. उन्होंने हर चीज को पाने और उससे मुक्ति पाने के उपाए बताए. 

खुशी पाने के लिए कंगना ने कहा कि हमें अपने से ज्यादा दूसरों के बारे में सोचना और करना चाहिए. उन्होंने शांति के लिए कहा कि काम निकालने की तुलना में काम करना बेहतर है.

कंगना ने सफलता के ऊपर कहा कि अपने आप को ठीक करें ना कि दुनिया को. वहीं वो प्यार पर भी बोलीं कि हमें कभी लड़ाई में प्यार करने वालों से हार जाना चाहिए ताकि प्यार जीत जाए.

कंगना ने आगे चिंता से मुक्त होने का सुझाव भी दिया. वो कहती हैं कि आंख बंद करके सांस लो और भगवान का नाम लो. एक्ट्रेस के लिए ये साल काफी अहम होने वाला है.

कंगना को अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. अब उनकी फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. करीब 4 महीने तक टलने के बाद उनकी फिल्म रिलीज होगी.