कई दिनों से चर्चा हो रही है कि सरकार हमारे देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत करने वाली है. इस खबर पर आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के स्टार्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
इस बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. कंगना ने कहा कि उन्होंने ये बात सालों पहले कही थी कि हमारे देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत कर दिया जाना चाहिए.
कंगना ने अपने पोस्ट में कहा कि इंडिया नाम हमें ब्रिटिश सरकार ने दिया था और 'हम भारतीय हैं इंडियन नहीं.' इसी के साथ अपने पुराने बयान से जुड़े आर्टिकल को एक्ट्रेस ने शेयर किया है.
पुराने आर्टिकल में लिखा है, 'कंगना रनौत ने की 'बंदी नाम' इंडिया को बदलने की मांग, चाहती हैं हमें भारत बुलाया जाए.' इसे शेयर करते हुए कंगना ने ट्वीट लिखा, 'और कुछ लोग इसे काला जादू कहते हैं. सभी को बधाई. बंदी नाम से आजादी मिल गई. जय भारत.'
एक और पोस्ट में कंगना ने लिखा, 'इस नाम से प्यार करने वाले क्या बात है? पहले तो वो सिंधु नहीं बोल पाते थे तो उसको बिगाड़कर इंडस कर दिया. फिर कभी हिंडोज कभी इंडोज कुछ भी गोल मोल करके इंडिया बना दिया.'
उन्होंने आगे लिखा, 'महाभारत के समय से जितने भी राजकुलों ने कुरुक्षेत्र के युद्ध में भाग लिया था वो एक ही महाद्वीप में आते थे, जिसका नाम था भारत. तो वो लोग हमें इंदु-सिंधु क्यों बुला रहे थे?'
कंगना का कहना है कि भारत नाम में बहुत मीनिंग है. ब्रिटिश सरकार ने हमें इंडिया नाम बंदी के रूप में दिया था. इसका मतलब कुछ समय पहले ही बदला है. हम भारतीय हैं इंडियन नहीं.
कंगना रनौत के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें जल्द ही साउथ फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में देखा जाएगा. इसके अलावा उनके पास 'तेजस' और 'इमरजेंसी' नाम की फिल्में हैं.