फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कंगना रनौत को अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता है. उन्हें जो पसंद नहीं और जिसे वो गलत मानती हैं उसके खिलाफ बोलने में कभी नहीं हिचकतीं.
बेबाकी से हुआ नुकसान
हालांकि इस बात का नुकसान भी एक्ट्रेस को कई बार उठाना पड़ा है. इस बारे में कंगना ने नया खुलासा किया है.
ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में कहा था कि 'वो जो चाहे कहेंगे भले ही इसकी वजह से मुझे पैसों का नुकसान होता है तो मुझे मंजूर है.'
कंगना ने एलन की इस बात पर सहमति जताई है. उन्होंने बताया कि 'नेताओं', 'एंटी नेशनल' लोगों और 'टुकड़े गैंग' के खिलाफ बोलने पर उन्हें ब्रांड्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
कंगना के मुताबिक, लगभग 20 से 25 ब्रांड्स ने उन्हें रातोंरात हटा दिया था. उनके हाथों से ढेरों विज्ञापन छिन गए थे.
इसकी वजह से उन्हें हर साल 30 से 40 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा था. कंगना कहती हैं कि वो आजाद हैं और जो चाहे कह सकती हैं.
आगे कंगना रनौत कहती हैं कि वो एलन मस्क की बात का समर्थन करती हैं. एजेंडा पर चलने वाली मल्टीनेशनल कंपनियों की जरूरत नहीं है.
कंगना रनौत इंडस्ट्री की सबसे बेबाक एक्ट्रेस हैं. उनका नाम विवादों में भी अक्सर आता है.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द आने वाली है. इसके अलावा वो 'तेजस', 'मणिकर्णिका रिटर्न्स' और 'द इंकार्नेशन: सीता' में नजर आएंगी.