11 July 2025
Credit: Kangana Ranaut Instagram
कंगना रनौत ने 2024 में राजनीति में कदम रखा था. वो हिमाचल प्रदेश की मंडी से सांसद हैं. एक्ट्रेस का कहना है राजनीति एक महंगा शौक है.
Credit: Kangana Ranaut Instagram
कंगना कह चुकी हैं कि वो अपने राजनीतिक कार्यकाल को एंजॉय नहीं कर रही हैं. लोग उनके सामने टूटी नाली और पंचायत से जुड़ी शिकायतें लेकर आते हैं.
Credit: Kangana Ranaut Instagram
टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में कंगना ने राजनीति को महंगा शौक बताने की वजह बताई है. वो कहती हैं- अगर आप सांसद हैं. आप इसे प्रोफेशन नहीं बना सकते.
Credit: Kangana Ranaut Instagram
क्योंकि आपको नौकरी चाहिए होती है अगर आप एक ईमानदार इंसान हैं. उन्होंने बताया कि वो बतौर एक्टर एक सक्सेसफुल करियर को जीकर राजनीति में आई हैं.
Credit: Kangana Ranaut Instagram
एक्ट्रेस ने कहा- सांसद होने के नाते जो भी सैलरी मिलती है उसमें कुक और ड्राइवर रखने के बाद आपके पास बस 50-60 हजार ही बचते हैं. बतौर सांसद यही आपकी सैलरी होती है.
Credit: Kangana Ranaut Instagram
मालूम हो, भारत में एक सांसद की सैलरी लगभग 1.24 लाख रुपये है. कंगना ने बताया अगर उन्हें अपने चुनावी क्षेत्र में स्टाफ के साथ कहीं कार से जाना हो तो खर्चा लाखों में आएगा.
Credit: Kangana Ranaut Instagram
ऐसा इसलिए क्योंकि हर जगह 300-400 किलोमीटर की दूरी पर है. इसलिए आपको समझना पड़ेगा कि ये महंगा शौक है. आपको नौकरी की जरूरत है.
Credit: Kangana Ranaut Instagram
कई सांसद का खुद का बिजनेस है. वो बतौर वकील भी काम करते हैं. उनसे पहले राजनीति में आए लोग भी अपना काम करते रहे, आपको काम करना ही पड़ेगा.
Credit: Kangana Ranaut Instagram
उन्होंने अपनी ये बात रखते हुए जावेद अख्तर का जिक्र किया. जो 2010-2016 तक राज्यसभा के सांसद रहे. वर्कफ्रंट पर कंगना की पिछली रिलीज मूवी इमरजेंसी थी.
Credit: Kangana Ranaut Instagram