11 Feb 2024
Credit: Instagram
कंगना रनौत इंडस्ट्री की बेबाक और धाकड़ एक्ट्रेस में से एक हैं. वो हमेशा बिना डरे दिल से बात करती नजर आती हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस को 'रजाकर' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर स्पॉट किया गया. इवेंट के दौरान कंगना 'जय श्रीराम' के नारे लगाते दिखीं.
एक्ट्रेस से पूछा गया जिस तरह क्वीन की जिंदगी जीती हैं, क्या आप देश की प्रधानमंत्री बनने का प्लान बना रही हैं? लोग आपको प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं.
हमेशा की तरह कंगना ने इस सवाल का भी दिल से जवाब दिया. वो कहती हैं- मैंने अभी एक फिल्म की है. इसका नाम इमरजेंसी है.
वो देखने के बाद आप बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि मैं प्रधानमंत्री बनूं.' इसके बाद वो जोर-जोर से ठहाके लगाने लगती हैं.
वहीं 'रजाकर' के ट्रेलर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'हमने किताबों में महात्मा गांधी और पंडित नेहरू के बारे में पढ़ा है. पर ऐसे बहुत महान लोग हैं, जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं.'
'जैसे सरदार वल्लभ भाई पटेल.' इसके बाद उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना भगवान शिव से की. साथ ही ये भी बता दिया कि फिलहाल उनका पीएम बनने का कोई इरादा नहीं है.