28 AUG 2024
Credit: Instagram
कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में बिजी हैं. एक्ट्रेस इंटरव्यू के दौरान कई बड़े खुलासे कर रही हैं.
अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने खिलाड़ी अक्षय कुमार संग फिल्म रिजेक्ट की थी. इससे अक्षय थोड़ा नाराज भी हो गए थे.
NBT एंटरटेनमेंट संग बातचीत में कंगना ने बताया उन्हें अक्षय ने फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में रोल ऑफर किया था. इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्में ऑफर की थीं.
लेकिन कंगना ने फिल्म करने से मना कर दिया था. एक्ट्रेस के यूं बार-बार फिल्म रिजेक्ट करने पर अक्षय ने उनसे पूछा- क्या तुम्हें मुझसे प्रॉब्लम है? मैंने तुम्हें इतने अच्छे रोल दिए हैं.
जवाब में कगंना ने कहा- सर मुझे आपसे कोई दिक्कत नहीं है. प्लीज समझो कि आपकी भी बेटी है. हम महिलाओं के लिए बराबरी का सम्मान चाहते हैं.
इससे पहले कंगना ने बताया था कि उन्होंने सलमान खान की मूवी बजरंगी भाईजान और सुल्तान ठुकराई थी.
लेकिन फिल्मों को रिजेक्ट करने की वजह से उनके रिश्ते में कोई दरार नहीं आई है. उनके आज भी तीनों खान संग अच्छे रिश्ते हैं.
कंगना ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' में आइटम नंबर करने से साफ इनकार किया था.