28 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी नई फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच उन्होंने अपनी ड्राइविंग का किस्सा सुनाया है.
एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बताया कि दीपिका पादुकोण को एसयूवी चलाते देख उन्होंने ड्राइविंग सीखने का फैसला किया था. हालांकि बाद में उनके साथ जो हुआ वो काफी फनी था.
कंगना रनौत ने मैशेबल इंडिया संग बातचीत में कहा, 'मैंने बहुत बार गाड़ी चलाना सीखा है. लेकिन दोनों बार जब मैं अपने ड्राइविंग टेस्ट के लिए गई, मैंने किसी न किसी को टक्कर ही मारी है.'
'दीपिका पादुकोण और मैंने बॉलीवुड में एक ही टाइम पर एंट्री की थी. उनका डेब्यू 2007 में हुआ था, मेरा 2006 में. हम एक ही ड्राइविंग स्कूल में भी थे. उन दिनों बांद्रा में हम रहते थे.'
अपने पहले ड्राइविंग टेस्ट का एक्सपीरिएंस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'पहली बार मैंने ड्राइविंग टेस्ट लिया तो मैं सैंट्रो चला रही थी.'
'मैंने ऑटो रिक्शा वाले को टक्कर मार दी थी. ड्राइवर चिल्लाता हुआ बाहर आया. और मैंने ध्यान दिया कि मैंने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया था, वो भी दो बार.'
उन्होंने आगे कहा, 'वो ऑटो वाला डरकर भाग गया. शायद वो सोच रहा होगा कि ये लड़की पागल है. उसके बाद मैंने ड्राइविंग छोड़ दी.'
कंगना रनौत ने बताया कि उन्होंने दीपिका पादुकोण को ड्राइव करते देखा था, जिसके बाद उन्हें दोबारा ड्राइविंग सीखने के लिए मोटिवेशन मिली.
उन्होंने कहा, '5 साल बाद मैंने दीपिका को एसयूवी चलाते देखा और सोचा कि हम एक ही ड्राइविंग स्कूल में थे और हमने साथ सीखा था. लेकिन वो ड्राइव कर सकती हैं और मैं नहीं.'
'ये मेरे लिए ईगो की बात थी. तो मैंने दोबारा ट्राइ करने का फैसला किया. इस स आर मेरे बार बीएमडबल्यू थी. मैंने एक हफ्ते प्रैक्टिस की और फिर ड्राइविंग टेस्ट के लिए गई.'
'इस बार मैंने पुलिस की जीप में टक्कर मारी. मेरे ड्राइवर ने कहा- मैडम आपने पुलिस की गाड़ी ठोक दी. इस बार भी मैंने वही गलती की थी कि ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया था.'
'उन दिनों मेरी फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई रिलीज हुई थी, तो पुलिस ने मुझे पहचान लिया था. अच्छा हुआ कि जीप का नुकसान नहीं हुआ था. तो उन्होंने मुझे जाने दिया और मेरे ड्राइवर को गाड़ी चलाने कहा.'
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी', 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें एक्ट्रेस को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में देखा जाएगा.