'अम‍िताभ बच्चन की पत्नी हो, शर्म करो...', जया बच्चन पर भड़कीं कंगना रनौत

12 Aug 2025

Photo: Instagram/@kanganaranaut

बॉलीवुड एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन एक बार फिर चर्चा में हैं. जया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें वो एक शख्स को धक्का दे रही हैं.

जया बच्चन पर भड़कीं कंगना

Photo: PTI

वीडियो में जया बच्चन किसी से खड़ी बात कर रही हैं. तभी एक शख्स उनके बगल में आकर उनके साथ सेल्फी खींचने लगता है. ये देखकर जया भड़क जाती हैं और उसे धक्का मारकर डांटती हैं.

Video: ANI

जया शख्स से कहती हैं- ये क्या कर रहे हैं. ऐसे में शख्स शर्मिंदा होते हुए उनसे माफी मांगता है. जया बच्चन का शख्स के साथ यूं व्यवहार करना यूजर्स को पसंद नहीं आया. ऐसे में उनकी आलोचना हो रही है. 

Photo: Screengrab

इस पूरे वाकये पर एक्ट्रेस और मंडी की सांसद कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है. इसमें उन्होंने जया की आलोचना करते हुए उन्हें 'बिगड़ैल' बता दिया है. 

Photo: Instagram/@kanganaranaut

कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'सबसे ज्यादा बिगड़ैल और प्रिविलेज वाली महिला. लोग इनके नखरे और बकवास इसलिए झेलते हैं क्योंकि ये अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं.'

Photo: Instagram/@kanganaranaut

कंगना ने आगे लिखा, 'ये समाजवादी पार्टी की टोपी उनके सिर पर मुर्गे की कलगी जैसी लग रही है. वो खुद भी मुर्गे जैसी लग रही हैं. शर्म की बात है.'

Photo: Instagram/@kanganaranaut

जया बच्चन लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. उन्हें लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. जया की इस हरकत ने यूजर्स को हैरान करने के साथ-साथ गुस्सा भी दिला दिया है.

Photo: PTI