करण से दोस्ती के मूड में नहीं कंगना! एक्ट्रेस बोलीं- डर लग रहा है

22 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करण जौहर और  कंगना रनौत एक-दूसरे पर तीखे बाण छोड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. पर लगता है कि अब दोनों का रिश्ता बदलने वाला है. 

कंगना को किस बात का डर?

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जब करण से पॉलिटिकल स्टोरी बेस्ड फिल्मों को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कंगना की फिल्म का नाम मेंशन किया.

करण ने कहा- एक फिल्म अभी बन रही है इमरजेंसी और मैं उसे देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. 

फिल्ममेकर के कमेंट के बाद हर ओर इनके पैचअप की चर्चा होने लगी. वहीं अब कंगना ने करण के स्टेटमेंट पर रिएक्ट किया है.

कंगना ने ट्विटर पर लिखा- आखिरी बार उन्होंने कहा था कि मणिकर्णिका देखने के लिए एक्साइटेड हैं, तो वीकेंड पर मेरे लिए घटिया बातें कहीं. 

'फिल्म में जो एक्टर्स काम कर रहे थे, उन्हें मेरे ऊपर कीचड़ उछालने और मुझे धोखा देने के लिए पैसे दिए.' 

'अचानक मेरी लाइफ का सबसे सक्सेसफुल वीकेंड जीती-जागती डरावनी रात में बदल गया था. हा... हा... अब मुझे बहुत डर लग रहा है. क्योंकि ये फिर से एक्साइटेड हैं.' 

बता दें, कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' 24 नवंबर 2023 को रिलीज होगी, जो उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म है.

फिल्म में उनके साथ भूमिका चावला, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर अहम रोल में नजर आएंगे.