फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कंगना रनौत अपने खिलाफ लगे आरोपों पर चुप नहीं बैठतीं. सोशल मीडिया पर तुरंत उनकी तरह से सफाई पेश की जाती है.
कंगना ने बताया सच
मीडिया में छपी ऐसी एक रिपोर्ट पर एक्ट्रेस का गुस्सा भड़का है. खुद को डिफेंड करने के बाद उन्होंने एक्स बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन का भी जिक्र किया.
एक रिपोर्ट में दावा था कि कंगना फिल्म रिवॉल्वर रानी में वीर दास को Kiss करते वक्त बहक गई थीं. जिसकी वजह से एक्टर के होंठों से खूब निकलने लगा था.
इस रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर कंगना ने इंस्टा स्टोरी लिखा- ऋतिक रोशन के बाद मैंने बिचारे वीर दास की इज्जत लूट ली? ये कब हुआ??
कंगना ने 2014 में आई फिल्म रिवॉल्वर रानी में वीर दास संग काम किया था. क्राइम कॉमेडी ड्रामा को साई कबीर ने डायरेक्ट किया था.
मूवी में कंगना और वीर दास के बीच किसिंग सीन फिल्माया गया था. फिल्म में एक्ट्रेस ने नेता अलका सिंह का रोल किया था.
बात करें ऋतिश रोशन की तो, कंगना की एक्टर संग पुरानी दुश्मनी है. कभी दोनों रिश्ते में थे. उनके ब्रेकअप की कंट्रोवर्सी काफी लंबी चली.
कंगना ने ऋतिक संग रिलेशन को पब्लिक किया था. वहीं एक्टर ने अफेयर होने से इंकार किया था. जिसपर एक्ट्रेस भड़की थीं.
वर्कफ्रंट पर कंगना के कई सारे प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. तेजस के अलावा वो इमरजेंसी में दिखेंगी. इसमें वो इंदिरा गांधी बनी हैं.