13 July 2025
Photo: Instagram/@diljitdosanjh/@kanganaranaut
एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ को अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी कलाकार हानिया आमिर के साथ काम करने के लिए भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
Photo: Instagram/@diljitdosanjh
वहीं अब इस मुद्दे पर बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है. जिसमें उन्होंने दिलजीत पर निशाना साधा है.
Photo: Instagram/@kanganaranaut
दरअसल, कंगना से जब फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया के होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने दिलजीत की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्र निर्माण की भावना दिखाने की जरूरत है.
Photo: Instagram/@kanganaranaut
Times Now संग एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा-मैंने इन लोगों के बारे में पहले काफी कुछ कह दिया है. हमें राष्ट्र निर्माण की भावना रखनी होगी. हम में ऐसी भावना क्यों नहीं है? दिलजीत या हमारे क्रिकेटर अलग राह क्यों बना रहे हैं?
Photo: Instagram/@kanganaranaut
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि बेचारा सैनिक और राजनेता राष्ट्रवाद के रास्ते पर चल रहा है. कुछ लोगों का सचमुच अपना एजेंडा होता है. मैं ये नहीं कह रही कि ये नेचुरल नहीं है लेकिन हमें सभी को साथ लाने की कोशिश करना चाहिए.
Photo: Instagram/@kanganaranaut
कंगना ने ये भी कहा कि देशभक्ति का राग अलापना सिर्फ नेताओं का काम नहीं, बल्कि यह हम सभी का काम है.
Photo: Instagram/@kanganaranaut
गौरतलब है कि 'सरदार जी 3' में पाकिस्ती एक्ट्रेस हानिया आमिर भी हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक कलाकार भारत में बैन हैं. बावजूद इसके दिलजीत की फिल्म में वो दिखाई दीं.
Photo: Instagram/@haniaheheofficial
इस चीज का काफी विरोध देखने को मिला था. FWICE ने सिंगर को इंडिया में पूरी तरह बैन करने की मांग भी उठाई थी. हालांकि फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया था.
Photo: Instagram/@haniaheheofficial