कंगना रनौत को अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस कभी भी अपने विचारों को शेयर करने में पीछे नहीं रहती हैं. बॉलीवुड के बारे में कई बार उन्हें बातें करते देखा गया है. और अब उन्होंने शाहरुख खान की तारीफ की है.
57 साल की उम्र में शाहरुख खान किंग ऑफ रोमांस के बजाए एक्शन हीरो बनकर बड़े पर्दे पर वापस लौटे हैं. उनकी नई फिल्म 'जवान' रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों में बस गई है. ऐसे में कंगना ने एक्टर को लेकर बड़ी बातें कही हैं.
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर 'जवान' का फोटो शेयर करते हुए शाहरुख को सिनेमा का गॉड बता दिया है. उनका कहना है कि 57 की उम्र में शाहरुख खान जो कर रहे हैं वो सुपरहीरो जैसा काम है.
एक्ट्रेस लिखती हैं, '90s के लवर बॉय होने से लेकर एक दशक तक स्ट्रगल करने तक, शाहरुख लगभग 60 की उम्र में भारत के मास सुपरहीरो के रूप में उभरे हैं. ये बात असल जिंदगी में बेमिसाल है.'
कंगना ने आगे लिखा, 'मुझे याद है जब लोग उनकी पसंद का मजाक बनाते थे और उन्हें प्रोजेक्ट से बाहर कर देते थे. लेकिन उनका स्ट्रगल उन एक्टर्स के लिए मास्टर क्लास जैसा है जो अपना लंबा करियर एन्जॉय करते हैं, लेकिन उन्हें खुद को रीइनवेंट भी करना पड़ता है.'
कंगना रनौत के मुताबिक, 'शाहरुख खान सिनेमा के गॉड है, जिनकी जरूरत हमें सिर्फ हग्स और डिंपल्स के लिए नहीं बल्कि दुनिया को बचाने के लिए भी है.' इसके साथ ही कंगना ने कहा कि वो किंग खान की मेहनत और नम्रता के आगे सिर झुकाती हैं.
फिल्म 'जवान' की बात करें तो इसमें शाहरुख खान दमदार अवतारों में नजर आए हैं. खबर है कि इसका पहले दिन का कलेक्शन 75 करोड़ रुपये होने वाला है. ये अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म होगी.
कंगना रनौत के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें जल्द ही साउथ फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में देखा जाएगा. इसके अलावा उनके पास 'तेजस' और 'इमरजेंसी' नाम की फिल्में हैं.