4 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कंगना रनौत लंबे वक्त से अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के देशभर में लगाए आपातकाल पर ये फिल्म बनी है.
बीते वक्त में दो बार टलने के बाद अब कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज के लिए तैयार है. एक्ट्रेस ने इसका प्रमोशन भी शुरू दिया है. इस बीच वो भगवान का आशीर्वाद लेने भी पहुंचीं.
कंगना मध्यप्रदेश के दतिया में स्थित मां पितांबरा के दर्शन करने के लिए पहुंचीं. यहां उनके साथ उनकी टीम और एमएलए उमेश कुमार थे.
मंदिर से एक्ट्रेस की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यहां उन्हें येलो साड़ी पहले और शॉल ओढ़े देखा जा सकता है. उनकी गले में गुलाबों की माला है.
एक तस्वीर में कंगना रनौत को मां पितांबरा की पूजा करते भी देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने खुद इन तस्वीरों को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.
कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' की बात करें तो ये 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका नया ट्रेलर 6 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है.
फिल्म में कंगना रनौत, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं. उनके साथ अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े महिमा चौधरी समेत अन्य कलाकार हैं. पिक्चर का निर्देशन कंगना ने ही किया है.