सलमान खान की बहन, अर्पिता खान शर्मा की ईद पार्टी में कई सितारों ने शिरकत की. इस पार्टी में कंगना रनौत भी ट्रेडिशनल अवतार में पहुंचीं. उन्हें देख यूजर्स हैरान रह गए.
बॉलीवुड के खान्स और माफियाओं को हमेशा खरी-खरी सुनाने वाली कंगना को यहां देखना कई लोगों के लिए सरप्राइज था.
येलो कलर का अनारकली कुर्ता, बैगनी पायजामा और हरा दुपट्टा पहने कंगना को पार्टी में शामिल होते देखा गया. उन्होंने अपने बालों को बन में बांधा था.
हेवी मेकअप, डार्क लिप्स्टिक और कानों में झुमके पहने कंगना काफी सुंदर लग रही थीं. उनका स्टाइल और लुक काफी पसंद किया जा रहा है.
सलमान खान और कंगना रनौत के एक ही छत के नीचे होने पर कई यूजर्स ने हैरानी जताई है. उनका सवाल है कि आखिर एक्ट्रेस पार्टी में पहुंच कैसे गईं.
एक यूजर ने लिखा, 'ये आजकल सलमान खान की पार्टी अटेंड कर रही हैं?' दूसरे ने लिखा, 'मैडम आप यहां कैसे?' एक और ने कमेंट किया, 'हर दिन सलमान के बारे में उल्टा बोलती है अब कैसे पार्टी में आ गई?'
बहुत से यूजर्स का कहना है कि कंगना को वो पहले पसंद करते थे, लेकिन अब वो 'नफरत फैलाती' हैं. वहीं फैंस के लिए पार्टी में कंगना से बेहतर कोई नहीं है.
कंगना के लुक की जमकर तारीफ हो रही है. फैंस का कहना है कि वो रॉयल अवतार में अच्छी लग रही हैं. तो कुछ ने उन्हें क्वीन बताया.