19 Aug 2025
Photo: Instagram @kanganaranaut
एक्ट्रेस और मंडी की सांसद कंगना रनौत अपनी बातें लोगों के बीच रखने में कभी झिझक नहीं करती हैं. उनके बेबाक बोल अक्सर लोगों के बीच सुर्खियां बनाते हैं.
Photo: Instagram @kanganaranaut
हाल ही में कंगना ने अपने बचपन से जुड़े कई खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें अपने घरवालों से ताने मिला करते थे. एक लड़की होने के नाते कंगना को सही तरीके से ट्रीट नहीं किया जाता था.
Photo: Instagram @kanganaranaut
Hauterrfly संग बातचीत में कंगना ने कहा, 'जब मैं बड़ी हो रही थी, तब मुझे कई चीजें सही नहीं लगती थी, खासकर मेरे साथ जिस तरह से घरवाले पेश आते थे. जब दो परिवार आपस में मिलते हैं.'
Photo: Instagram @kanganaranaut
'तब मुझे लगता है कि लड़कियों को लेकर ऐसी बातें होती हैं जिससे उन्हें नीचा दिखाया जाए.' कंगना ने आगे ये भी बताया कि जब वो पैदा हुई थीं, तब उनके पिता अमरदीप के कंधे झुके हुए थे.
Photo: Instagram @kanganaranaut
एक्ट्रेस ने कहा, 'हर बात पर बेटियों को ये कहना कि तुमने इसे कुछ सिखाया नहीं, इसे कुछ नहीं आता. उसे ताने मारे जाते हैं कि दूसरे के घर जाएगी, इसमें कोई तमीज नहीं है. कैसे नाम ऊंचा करेगी.'
Photo: Instagram @kanganaranaut
'मुझे कहते थे कि अरे, ये तो छोटी बेटी है, इसका थोड़ा ध्यान रखना. जब बड़ी बेटी को लड़के वाले देखने आएंगे, तो इसे बाहर मत निकालना. क्योंकि ये उसकी शादी नहीं होने देगी.'
Photo: Instagram @kanganaranaut
'मुझे लगता है इस कारण से मेरे रिश्ते अपने सिबलिंग्स के साथ भी खराब हुए.' कंगना ने आगे अपने बचपन का एक और किस्सा सुनाया जब उन्हें पीरियड्स नहीं आ रहे थे.
Photo: Instagram @kanganaranaut
कंगना ने बताया, 'मेरे दोस्तों के पीरियड्स मुझसे जल्दी आ गए थे. इस वजह से मेरी मां को चिंता होने लगी थी. मुझे अपने डॉलहाउस के साथ बहुत लगाव था. एक दिन मेरी मां को मुझपर बहुत गुस्सा आया.'
Photo: Instagram @kanganaranaut
'उन्होंने कहा कि इसके पीरियड्स नहीं आ रहे हैं और ये गुड़िया से खेल रही है. उन्होंने मेरी गुड़िया उठाकर फेंक दी. उन्हें लगा था कि शायद इसी वजह से मेरे पीरियड्स नहीं आ रहे.'
Photo: Instagram @kanganaranaut
'एक दिन मैं अपने बेड से उठी और मैंने अपने आसपास सिर्फ खून देखा. मैं बहुत ज्यादा डर गई थी, ये सोच रही थी कि लड़कियों को इससे हर महीने गुजरना पड़ा है. लेकिन मेरी मां बहुत खुश थीं कि आखिरकार मेरे पीरियड्स आ गए.'
Photo: Instagram @kanganaranaut