काला चश्मा-कांजीवरम साड़ी पहनकर कंगना ने अयोध्या में लगाई झाड़ू, फैन्स बोले- जय श्री राम

21 JAN 2024

Credit: Instagram

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम पधारने वाले हैं. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है.

अयोध्या में कंगना

कंगना समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या में हैं. राम लला के स्वागत की तैयारियों में कंगना भी जोर शोर से जुट गई हैं.

एक्ट्रेस ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया. उन्होंने अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में झाड़ू लगाई.

सिल्क साड़ी में सजी धजी कंगना साजों श्रृंगार किए नजर आ रही हैं. उन्होंने गॉगल्स पहने हैं. कई लोग कंगना को इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं.

झाड़ू लगाते हुए कंगना के चश्मा पहनने पर लोगों ने मजे लिए हैं. एक यूजर ने लिखा- चश्मा तो हटा लेती बहन.

कंगना ने परमपूजनीय श्री रामभद्राचार्य जी मुलाकात की. इसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर की हैं.

वो कैप्शन में लिखती हैं- आओ मेरे राम. आज परमपूजनीय श्री रामभद्राचार्य जी से भेंट हुई, उनका आशीर्वाद लिया.

उनके द्वारा आयोजित शास्त्रवत् सामूहिक हनुमान जी यज्ञ में भाग लिया. अयोध्या धाम में श्री राम के स्वागत में सब राममयी हैं.

कल अयोध्या के राजा लम्बे वनवास के बाद अपने घर आ रहे हैं.आओ मेरे राम, आओ मेरे राम 🚩. राम लला के आगमन को लेकर कंगना एक्साइटेड हैं.