थलाइवी में कंगना रनौत का दमदार लुक
कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी का फैंस को लंबे समय से इंतजार था. अब फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है.
ट्रेलर में सबसे ज्यादा तारीफ जिस चीज की हो रही है वो है कंगना के लुक्स की.
VC- Zee Studios
ट्रेलर में कंगना का लुक शानदार है. कई जगहों पर तो कंगना हुबहू जयललिता जैसी लग रही हैं.
एक्टिंग से लेकर राजनीति तक कंगना ने पूरी तरह से जयललिता के हाव-भाव को अपनाने की कोशिश की है.
जयललिता के जैसा दिखने के लिए कंगना ने वजन पर भी काम किया है और ट्रेलर में ये साफ दिखाई दे रहा है.
इस फिल्म के लिए कंगना ने काफी मेहनत की है. उन्होंने 20 किलो वजन बढ़ाया और फिर कम किया.
कंगना ने जयललिता के कई एक्टिंग लुक्स को भी कॉपी करने की कोशिश की है, जिसे पूरा करने में वो सफल भी रही हैं.
लुक्स के साथ-साथ कंगना के एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलिवरी भी जबरदस्त है.
VC- Zee Studios
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
'क्योंकि सास भी...' फेम अंचित कौर ने मांगा काम, बोलीं- एक्टर की जिंदगी...
पापा सैफ संग गिटार बजाते दिखे तैमूर, बाप-बेटे ने दी रॉकिंग परफॉर्मेंस, गदगद हुईं करीना
इंडियन आइडल जीतकर बना करोड़पति, फिर भी बेघर था सिंगर? सालों बाद बताया सच
शादी को हुए 41 साल, पत्नी संग रोमांटिक हुए अनिल कपूर, बोले- तुमसे बेइंतहा प्यार...