कंगना रनौत का शो लॉक अप इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है.
Pic credit: shivamsharmaticइस शो में रोजाना कुछ ना कुछ नए खुलासे हो रहे हैं.
Pic credit: shivamsharmaticअब कंटेस्टेंट शिवम शर्मा ने भी एक चौंकाने वाला राज शेयर किया है.
Pic credit: shivamsharmaticनॉमिनेशन से बचने के लिये शिवम ने सबसे पहले बजर बजाकर लाइफ का सबसे बड़ा सीक्रेट रिवील कर दिया.
Pic credit: shivamsharmaticशिवम ने बताया कि उन्होंने अपनी मां की सहेली के साथ शारिरिक संबंध बनाए थे.
Pic credit: shivamsharmaticउन्होंने कहा कि ये किस्सा उस वक्त का है, जब वो कॉलेज में थे. मां की सहेली का तलाक हो चुका था. इसलिये ये रिलेशन दोनों की मर्जी से बने थे.
Pic credit: shivamsharmaticशिवम ने कहा- पड़ोस में रहने वाली भाभी मेरी मम्मी की अच्छी दोस्त थीं.
Pic credit: shivamsharmaticउन्होंने आगे कहा कि वो तलाकशुदा थीं और मैं सेक्सुअल लाइफ में उनकी हेल्प करना चाहता था.
Pic credit: shivamsharmaticशिवम पास्ता बनाकर मां की सहेली के पास ले जाते थे और दोनों साथ में वक्त गुजारते थे.
Pic credit: shivamsharmatic
बता दें कि शिवम दिल्ली के रहने वाले हैं.
वे स्प्लिट्सविला का भी हिस्सा रहे हैं.
वह लॉक अप में टीम ब्लू से एकमात्र मजबूत खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं.