'आपको फिल्म इमरजेंसी देखनी चाहिए', बोलीं कंगना, प्रियंका गांधी ने क्या जवाब दिया?

8 JAN

Credit: Instagram

कंगना रनौत की मचअवेटेड फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज हो रही है. इसमें वो पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के रोल में दिखेंगी.

कंगना ने क्या कहा?

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए उन्होंने कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को इनवाईट किया है.

कंगना से पूछा गया था क्या वो फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में गांधी-नेहरू फैमिली को इनवाईट करेंगी?

जवाब में कंगना ने कहा- मैं संसद में प्रियंका गांधी से मिली थी. सबसे पहली चीज जो मैंने उनसे कही वो थी- आपको इमरजेंसी देखनी चाहिए.

''वो बहुत दयालु थीं. उन्होंने जवाब में कहा- हां शायद. फिर मैंने उन्हें कहा- आपको ये फिल्म काफी पसंद आएगी. देखते हैं वो इमरजेंसी देखना चाहते हैं या नहीं.''

''मेरे ख्याल से फिल्म में एक पर्सनैलिटी और एक एपिसोड को बहुत ही संवेदनशीलता और समझदारी के साथ दिखाया गया है. ''

''मैंने पूरी कोशिश की है गरिमा के साथ मिसेज गांधी का रोल करूं. रिसर्च के दौरान मैंने देखा कि उनकी पर्सनल लाइफ पर काफी फोकस किया गया. ''

''उनका पति, दोस्तों के साथ रिश्ता हो या विवादित संबंध. मुझे लगा एक व्यक्ति के लिए और भी बहुत कुछ होता है. मैंने ध्यान रखा कि उस दिशा में ना जाऊं.''

''क्योंकि जब बात एक महिला की होती है, हमेशा उनके आस-पास के पुरुषों के साथ समीकरणों और सनसनीखेज एनकाउंटर्स पर फोकस किया जाता है.''