ट्रांसपेरेंट ब्रालेट में कंगना का 'धाकड़' लुक 

By- Monika Gupta 13, August, 2021

P.C-@KanganaRanaut Instagram

एक्ट्रेस कंगना रनौत की नई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 

P.C-@KanganaRanaut Instagram

फोटोज में कंगना ट्रांसपेरेंट ब्रालेट और व्हाइट पैंट पहने कूल अंदाज में दिख रही हैं.

P.C-@KanganaRanaut Instagram

कंगना का लुक चर्चा में बना हुआ है. उन्होंने अपने लुक को न्यूड मेकअप से पूरा किया है.

P.C-@KanganaRanaut Instagram

कंगना को स्टाइल आइकन माना जाता है. उनका फैशन सेंस काफी यूनिक होता है, जिसे लोग फॉलो करते हैं.

V.C-@KanganaRanaut Instagram

कंगना हर अटायर को एलिगेंट तरीके से कैरी करती है. उनका ग्लैमरस लुक चर्चा में होता है.

P.C-@KanganaRanaut Instagram

कंगना फिल्म धाकड़ में नजर आने वाली हैं, इसकी शूटिंग पूरी हो गई है. 

P.C-@KanganaRanaut Instagram

फिल्म की शूटिंग बुडापेस्ट में हुई थी. शूटिंग खत्म होने के बाद कंगना ने पार्टी सेलिब्रेट की.

V.C-@KanganaRanaut Instagram

धाकड़ के अलावा कंगना फिल्म थलाइवी में भी नजर आएंगी.

V.C-@KanganaRanaut Instagram

 मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...

P.C-@KanganaRanaut Instagram