जब खून से सनी कंगना रनौत की आंख, लगे 20 टांके, बोलीं- खून मांगती है देवी

20  सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में काफी दमदार अंदाज में दिखी थीं. फिल्म में एक्टिंग करने के साथ उन्होंने इसका निर्देशन भी किया था. 

जब कंगना को लगी चोट

महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म मणिकर्णिका में कंगना रनौत दुश्मनों से युद्ध करती दिखी थीं.

एक्ट्रेस ने तलवारबाजी से दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे. इस मुश्किल एक्शन सीन को शूट करते समय कंगना बुरी तरह जख्मी भी हो गई थीं. 

एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बताती दिख रही हैं कि शूटिंग के पहले दिन ही उन्हें काफी चोट लग गई थी. 

कंगना कहती हैं- मैं तो इस चीज में विश्वास रखती हूं कि कोई देवी शक्ति है, जो सचमें खून मांगती है.

मैंने जब पहले दिन फिल्म की शूटिंग की, तब मेरे बहुत अच्छे दोस्त निहार पांडे जी ने मेरे सिर पर तलवार दे मारी.

मुझे 20 टांके लगे. मेरी आंखे पूरी खून से कवर हो गईं. मुझे दिख नहीं रहा था और वो शूट का पहला ही दिन था.

कंगना ने आगे कहा- आइब्रो के बीच से मेरी हड्डी दिखने लगी थी. एक्ट्रेस के इस वायरल वीडियो पर लोग उन्हें रियल क्वीन बता रहे हैं. 

कई यूजर्स कंगना से ये भी कह रहे हैं कि उन्हें फाइट सीक्वेंस के लिए नकली तलवार यूज करनी चाहिए थी. 

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका जनवरी 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

कंगना अब जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में दिखेंगी. इसके अलावा उनकी फिल्म तेजस भी पाइपलाइन में है.