'चंद्रमुखी' बनीं कंगना, डराने को हैं तैयार, फिल्म से सामने आया फर्स्ट लुक

5 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत एक बार फिर बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है.

'चंद्रमुखी' बनीं कंगना

कंगना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना पहला लुक शेयर कर दिया है. इसमें उन्हें खूबसूरत गोल्ड और ग्रीन साड़ी पहने देखा जा सकता है. 

ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहने कंगना कमाल लग रही हैं. उन्हें देखकर लगता है कि वो किसी महल में खड़ी हैं. बैकग्राउंड में किसी राजा की तस्वीर को भी देखा जा सकता है.

फिल्म 'चंद्रमुखी 2' लायका प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. ऐसे में प्रोडक्शन हाउस ने कंगना का लुक शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा भी कर दिया है.

फोटो के कैप्शन में लिखा गया, 'उनकी खूबसूरती और पोज बहुत आराम से हमारी अटेंशन छीन रहा है. हाजिर है चंद्रमुखी 2 से खूबसूरत कंगना रनौत का पहला लुक.'

फिल्म 'चंद्रमुखी 2' हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी. सिनेमाघरों में ये गणेश चतुर्थी के मौके पर लगने वाली है. 

डायरेक्टर पी वासू की बनाई 'चंद्रमुखी 2' ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है. पहली फिल्म में रजनीकांत और ज्योतिका ने काम किया था.