क्यों पेरेंट्स नहीं करते बच्चों को सपोर्ट? कंगना ने बताई वजह...उठाए उनके तरीकों पर सवाल

17 Jan 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी पहचान की मौहताज नहीं. उनका काम उनकी सबसे बड़ी पहचान बनकर सामने आया है.

पेरेंटिग पर कंगना की राय

वो अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने में कामयाब रही हैं. शायद इसी कारण उनकी कई एक्टर इज्जत भी करते हैं.

लेकिन कंगना का ये सफर उतना आसान नहीं था. उन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए काफी छोटी उम्र में अपना घर छोड़ दिया था.

क्योंकि कंगना के अपने कुछ सपने थे जिन्हें वो पूरा करना चाहती थीं. हाल ही में कंगना अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी थीं जहां उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बातें की.

अपनी बातचीत में एक्ट्रेस ने माता-पिता के पेरेंटिंग के तरीके पर भी अपनी राय दी. कंगना ने कहा, 'माता-पिता जो सबसे बड़ी गलती करते हैं वो पहले बच्चों को पैदा करते हैं, फिर उन्हें बड़ा करते हैं और फिर वो सोचते हैं कि ये बच्चे ही हैं.'

'माता पिता को समझना होगा कि उनके बच्चे बड़े हो गए हैं. वो नादान, नासमझ या खोए हुए नहीं रहते हैं. मेरे पिता ने मुझे कहते कि या तो माइवे या हाइवे. तो मैंने उन्हें कहा कि आपसे बेहतर तो हाइवे है.'

कंगना ने आगे कहा कि उनका अपने पिता से रिश्ता अच्छा है लेकिन उनके पेरेंट्स की दुनिया एक्ट्रेस के लिए काफी नहीं थीं क्योंकि उन्हें अपने सपनों की तरफ उड़ान भरनी थी.

अंत में उनका मानना है कि माता पिता को अपने बच्चों पर भरोसा दिखाकर उन्हें उनके सपनों की तरफ आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए. 

बात करें कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' की, तो ये फिल्म कई सारे विवादों के बाद 17 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने में कामयाब हुई.