Video: मेरे राम आ गए... खुशी में झूमीं कंगना रनौत, मंदिर के बाहर जमकर लगाए नारे

22 JAN 2024

Credit: Instagram

अयोध्या में भगवान राम का 500 साल का वनवास खत्म हुआ. 22 जनवरी वो ऐतिहासिक दिन बना, जब प्रभु राम ने अपने जन्मस्थल पर वापसी की.

खुशी से झूमीं कंगना

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ. इसी के साथ उनके दिव्य  स्वरूप की पहली झलक भी दुनिया के सामने आ गई है.

देशभर के रामभक्त खुशी से झूम रहे हैं. दिवाली मना रहे हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत का दिल भी खुशी से गदगद है.

अयोध्या में प्रभु श्रीराम के विराजने पर वो हर्षोउल्लास से भर गई हैं. राम मंदिर में वो जय श्री राम के नारे लगाती दिखीं.

कंगना ने अपना एक वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है जिसमें वो पूरे जोश के साथ जय श्रीराम के नारे लगा रही हैं.

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- राम आ गए. वीडियो में गुलाब के फूलों की पुष्प वर्षा का अद्भुत नजारा आप देख सकते हैं.

कंगना राम की भक्ति में पूरी तरह से लीन नजर आती हैं. इस ऐतिहासिक दिन का साक्षी बनना वो अपना सौभाग्य मानती हैं.

एक्ट्रेस को राममय देख फैंस भी जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं. कंगना ही नहीं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी राम की भक्ति में डूबी हैं.

उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो राम नाम जपते हुए मंदिर परिसर में झूम रही हैं. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.