16 Aug 2025
Photo: Instagram/@kanganaranaut
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी की सांसद कंगना रनौत को अपने तीखे बोलों और विवादित बयानों के लिए जाना जाता है. अब कंगना ने डेटिंग ऐप्स को लेकर बड़ी बात कह दी है.
Photo: Instagram/@kanganaranaut
Hauterrfly संग इंटरव्यू में कंगना रनौत ने डेटिंग ऐप्स पर अपनी राय रखी है. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने डेटिंग ऐप्स पर कभी जाना नहीं चाहती थी. ये सही में समाज का गटर है. सभी की अपनी जरूरत होती है भले ही वो आर्थिक हो, शारीरिक या फिर कुछ और.'
Photo: Instagram/@kanganaranaut
उन्होंने आगे कहा, 'हर औरत और आदमी की जरूरत होती है लेकिन हम उन्हें एड्रेस कैसे करते हैं? क्या हम ढंग के तरीके से उसे करते हैं या फिर घटिया तरीके से, जैसे हर रात निकल जाना किसी की तलाश में.'
Photo: Instagram/@kanganaranaut
'आज के जमाने में डेटिंग यही है और ये बेकार सिचुएशन है. मेरे लिए ये नीच चीज है. मैं ऐसे लोगों के करीब आने का सोच भी नहीं सकती. आप मुझ जैसे लोगों को डेटिंग ऐप्स पर नहीं पाएंगे.'
Photo: Instagram/@kanganaranaut
कंगना ने ये भी कहा, 'आपको वहां पर सिर्फ लूजर्स मिलेंगे. वो लोग जिन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ हासिल नहीं किया.' एक्ट्रेस ने कहा कि कम आत्मविश्वास वाले लोग ही ऐसी जगहों पर जाते हैं.
Photo: Instagram/@kanganaranaut
एक्ट्रेस बोलीं, 'अगर आपको ऑफिस में कोई नहीं मिला, पेरेंट्स, रिश्तेदारों के जरिये किसी से नहीं मिले और आप डेटिंग ऐप पर पहुंचे गए, तो सोचो कि आपका कैरेक्टर कैसा होगा.
Photo: Instagram/@kanganaranaut
कंगना रनौत के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. यूजर्स इसपर मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कंगना को पिछली बार 'इमरजेंसी' फिल्म में देखा गया था.
Photo: Instagram/@kanganaranaut