15 Aug 2025
PHOTO: Instagram @kanganaranaut
कंगना रनौत बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. प्रोफेशनल लाइफ के साथ कंगना की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रहती है.
PHOTO: Instagram @kanganaranaut
कई साल पहले उनका नाम आदित्य पंचोली संग जोड़ा गया था, जो शादीशुदा और दो बच्चों के पिता हैं. इसके बाद उनके और ऋतिक रोशन के अफयेर के भी चर्चे हुए.
PHOTO: Instagram @kanganaranaut
कंगना को लेकर कहा जाने लगा था कि वो शादीशुदा मर्दों के साथ रहना पसंद करती हैं, जिनके बच्चे भी होते हैं. एक्ट्रेस ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है.
PHOTO: Instagram @kanganaranaut
Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जब आप जवान और महत्वाकांक्षी होते हैं और कोई शादीशुदा मर्द, जिसके बच्चे हैं. आप पर लाइन मारता है, तो लोग कहते हैं कि आप ही गलत हैं.
PHOTO: Instagram @kanganaranaut
'इसमें मर्द की कोई गलती नहीं मानी जाती. लोग हमेशा औरत को ही कोसते हैं. देखिए, रेप विक्टिम्स को भी कपड़ों और देर रात बाहर रहने के लिए ही दोषी ठहरा दिया जाता है.'
PHOTO: Instagram @kanganaranaut
'ये सब गलत मानसिकता की निशानी है.' कंगना ने आज के दौर में चल रहे डेटिंग ऐप पर भी बात की, उन्होंने कहा कि वो इन चीजों को गटर मानती हैं.
PHOTO: Instagram @kanganaranaut
वहीं शादी पर बात करते हुए कहा कि शादी खूबसूरत चीज है. वेडिंग मेरे कार्ड में है, लेकिन हर चीज का सही वक्त होता है.
PHOTO: Instagram @kanganaranaut