तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, चार फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम करने वाली कंगना बॉलीवुड की क्वीन कहलाती हैं. उनकी स्ट्रगल स्टोरी भी एक मिसाल है.
कभी वो डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन केमिस्ट्री में फेल हो गईं और भाग कर मुंबई आ गईं. फिर फिल्म गैंगस्टर में महेश भट्ट ने उन्हें ब्रेक दिया और एक्ट्रेस जल्द ही एक बड़ा नाम बन गईं.
कंगना हमेशा ही सोशल मीडिया पर किसी न किसी मुद्दे को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखती दिखती हैं. एक्ट्रेस हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती हैं.
कंगना 23 मार्च को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस इस साल 35 की हो जाएंगी. कंगना को अभी से उनके जन्मदिन की बधाई मिलने लगी है.
कंगना भले ही पहाड़ों की रहने वाली हैं लेकिन एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं. उनका मनाली का घर फैंस के बीच टूरिस्ट स्पॉट बना हुआ है.
कंगना ने अपने होम टाउन मनाली में 30 करोड़ रुपये का आलीशान बंगला बनवाया था. जिसे देखने लोग दूर दूर से आते हैं.
कंगना अक्सर अपने परिवार के साथ इस घर में क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं. घर के हर एक कोने में एक्ट्रेस ने एंटीक पीस लगवाए हैं.
कंगना के बेडरूम में क्लासिकल आर्मचेयर और जयपुर रग्स कार्पेट रखे गए हैं. वहीं इस घर में फायर प्लेस, जिम, योगा रूम भी मौजूद है.
कंगना के इस घर की खास बात है यहां का हिमाचली लुक. इसकी फोटो आर्किटेक्चुअल डाइजेस्ट इंडिया मैग्जीन में भी छपी थी.