Top News: शोबिज से दूर दयाबेन, अब कैसी दिखती हैं? कंगना ने दी गुडन्यूज

21 Oct 2023

Credit: Instagram

इस हफ्ते शोबिज में काफी हलचल हुई. कंगना रनौत के घर गुडन्यज आई, वहीं बिग बॉस 17 का बज रहा. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

Credit: Instagram

कंगना रनौत बुआ बन गई हैं. उनके भाई अक्षत के घर बेटे ने जन्म लिया है. एक्ट्रेस के भतीजे का नाम अश्वथामा है.

आलिया भट्ट-कृति सेनन ने बेस्ट एक्ट्रेस और अल्लू ने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड लिया. अवॉर्ड लेने आलिया अपनी शादी की साड़ी में पहुंची थीं.

बिग बॉस 17 का आगाज हो गया है. टीवी सेलेब्स वर्सेज यूट्यूबर्स की जंग रोमांचक है. अंकिता के पति विक्की जैन शो में आकर छा गए हैं.

एक्टर अली मर्चेंट तीसरी बार शादी करेंगे. उन्होंने गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी संग सगाई कर ली है. 2 नवंबर को एक्टर शादी कर सकते हैं.

झलक दिखला जा के नए सीजन में आने वाले कंटेस्टेंट्स का खुलासा हो गया है. तनिषा मुखर्जी, शोएब इब्राहिम, आमिर अली जैसे नामी सितारे शो में शिरकत करेंगे.

राज कुंद्रा की फिल्म UT-69 का ट्रेलर रिलीज हुआ. ये 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मूवी से राज एक्टिंग डेब्यू करेंगे.

इस फिल्म में राज कुंद्रा की कहानी दिखाई जाएगी. कैसे पोर्नोग्राफी केस में फंसने के बाद उन्होंने जेल में मुश्किल दिन काटे, परिवार को लेकर ताने सुने... ये सब पर्दे पर दिखेगा.

टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ, इसमें कटरीना को टॉवल लपेटकर एक्शन करते देखा गया. सलमान का स्वैग भी लोगों को दमदार लगा.

दयाबेन के रोल में फेमस दिशा वकानी को नवरात्रि पूजा में देखा गया. सालों बाद उन्हें देख फैंस खुश हैं. 6 साल से वो तारक मेहता... में नहीं दिखी हैं.