बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने गुडन्यूज शेयर की है. वो बुआ बन गई हैं. उनकी भाभी ने बेटे को जन्म दिया है.
Credit: kangana ranaut Instagram
कंगना के भाई-भाभी पेरेंट्स बनकर काफी खुश हैं. सालों बाद रनौत परिवार में किलकारी गूंजी है.
पूरी फैमिली नन्हे मेहमान के आने के बाद जश्न में डूबी है. इस खुशी के मौके पर कंगना और उनके घरवाले इमोशनल हो गए.
कंगना ने नन्हे राजकुमार की फोटो शेयर कर लिखा- आज इस सौभाग्यपूर्ण दिन पर हमारे परिवार को संतान प्राप्ति हुई है.
मेरे भाई अक्षत रनौत और उनकी धर्मपत्नी रितु रनौत को सौभाग्य से पुत्र प्राप्ति हुई है. कंगना ने पोस्ट में बच्चे का नाम भी रिवील किया है.
वो लिखती हैं- इस तेजस्वी एवं मन मोह लेने वाले बालक का नाम हमने अश्वथामा रनौत ( Ashwatthama Ranaut) रखा है.
आप सब हमारे परिवार के नये सदस्य को आशीर्वाद दे, हम अपनी असीम प्रसन्नता आप सब के साथ बांटते हैं. कंगना को फैंस बुआ बनने की बधाई दे रहे हैं.
लिटिल बॉय के साथ पूरे परिवार ने फोटो क्लिक कराई हैं. दादी की गोद में खेलते हुए तो कभी पापा और बुआ अक्ष्वथामा पर प्यार लुटाते दिखे.